Search

दादा को श्रद्धांजलि देने एनटीआर घाट पहुंचे जूनियर एनटीआर, वीडियो वायरल

Lagatar desk :  साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के दादा दिवंगत नंदामुरी तारक राम राव की आज बुधवार को 102वीं जयंती है. इस मौके पर एक्टर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

जूनियर एनटीआर और उनके भाई नंदामुरी कल्याण राम ने अपने दादा,  अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदामुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की 102वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

दोनों भाई  आज 28 मई 2025 को हैदराबाद स्थित एनटीआर घाट पहुंचे, जहां उन्होंने एनटीआर की समाधि पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भारी संख्या में प्रशंसक और मीडियाकर्मी मौजूद थे.

जैसे ही जूनियर एनटीआर वहां पहुंचे, उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को उत्साहित था.इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सुरक्षा कर्मी उन्हें भीड़ से सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

 

Follow us on WhatsApp