Search

परिवार के साथ मौज-मस्ती करते दिखे जूनियर एनटीआर ,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं. केजीएफ` और `सलार` जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक प्रशांत नील के साथ वे `एनटीआरनील` की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान शूटिंग से थोड़ा समय निकालकर जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और निर्देशक प्रशांत नील व उनकी पत्नी लिकिता रेड्डी के साथ कुछ खुशनुमा पल बिताए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DJRyNepy6FP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJRyNepy6FP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by N T R (@ntr.edits)

"> सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें : वायरल तस्वीरों में जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति के साथ हंसते हुए नजर आए. तस्वीर में वह अपने घुटनों पर हाथ रखकर जोर-जोर से हंस रहे हैं, जबकि लक्ष्मी उन्हें प्यार से पकड़े हुए मुस्कुरा रही हैं. वहीं, प्रशांत नील और उनकी पत्नी लिकिता रेड्डी भी इस खुशहाल पल में शामिल दिखे और सभी ने मिलकर कैमरे के लिए प्यारी मुस्कान के साथ पोज दिया. यह तस्वीर `एनटीआरनील` की शूटिंग के दौरान ब्रेक के समय की है, जिसमें चारों ने साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताया. कब आएगी फिल्म : एनटीआरनील` के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी. यह फिल्म 25 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा था, दो दमदार हस्तियों का यह धमाकेदार प्रोजेक्ट आपको एक शानदार अनुभव देगा. 25 जून, 2026 को सबसे जोरदार नारे गूंजेंगे.एनटीआरनील इसके साथ ही यह भी बताया गया थाकि जूनियर एनटीआर के जन्मदिन, यानी 20 मई, 2025 को फिल्म की एक खास झलक रिलीज की जाएगी  
Follow us on WhatsApp