Search

जूनियर महिला हॉकी : क्वार्टर फाइनल में पहुंची झारखंड टीम

Ranchi : 7 जुलाई तक राऊरकेला में आयोजित 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में सोमवार को अपने तीसरे मैच में झारखंड टीम ने राजस्थान को 9-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. झारखंड टीम की ओर से निक्की कुल्लू और बिनिमां धान ने 2-2 गोल तथा निशा मिंज, पिंकी कुमारी, बालो होरो, रजनी केरकेट्टा और प्रमोद्नी लकड़ा ने 1-1 गोल करने में सफलता पाई. इस मैच में झारखंड की निक्की कुल्लू को प्लेयर ऑफ द मैच का चुना गया. इसे भी पढ़ें – जूनियर">https://lagatar.in/junior-womens-hockey-national-camp-simdegas-ropni-also-invited/">जूनियर

महिला हॉकी राष्ट्रीय कैंप : सिमडेगा की रोपनी को भी बुलावा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp