Ranchi : 7 जुलाई से 13 अगस्त तक साईं सेंटर बेंगलुरु में आयोजित जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए झारखंड की महिला हॉकी खिलाड़ी रोपनी कुमारी को आमंत्रित किया गया है. रोपनी कुमारी सिमडेगा जिला के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत जामबहार की रहने वाली है. उसने इसी वर्ष जून माह में जापान में आयोजित जूनियर महिला एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व की थी. तीन दिन पूर्व ही झारखंड के तीन खिलाड़ियों दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और काजल बाड़ा को इस राष्ट्रीय कैंप में आमंत्रित किया गया है. इसे भी पढ़ें – मणिपुर">https://lagatar.in/jharkhands-tribal-community-agitated-by-manipur-violence/">मणिपुर
हिंसा से झारखंड का आदिवासी समुदाय उद्वेलित [wpse_comments_template]
जूनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय कैंप : सिमडेगा की रोपनी को भी बुलावा

Leave a Comment