Search

बर्मामाइंस से स्टेशन जाने वाली सड़क काे खुरच कर मरम्‍मत करना भूल गई जुस्‍को

[caption id="attachment_205675" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/20-sadak-300x193.jpg"

alt="" width="300" height="193" /> बर्मा माइंस से स्‍टेशन जाने वाली सड़क की दुर्दशा[/caption] Jamshedpur : बर्मामाइंस से स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क को मरम्मत के नाम पर जुस्को ने एक महीना पहले खुरच डाला लेकिन आज तक काम पूरा नहीं किया. सड़क के किनारे दुकान लगानेवाले लोगों का कहना है कि पहले सड़क पूरी तरह से ठीक ही थी लेकिन अब सड़क को खुरच कर लोगों को परेशानी में डाल दिया गया है.

साकची से स्टेशन जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल

सड़क जुस्को के अंतर्गत निर्माणाधीन है. इसी मार्ग पर बर्मामाइंस थाना और सिस्टर निवेदिता स्कूल भी है. साकची से स्टेशन जाने के लिए आम लोग इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. खुदाई के बाद से सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. बाइक सवारों को खासकर काफी परेशानी होती है. इस कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यदि इस सड़क से कोई अनजान व्यक्ति रात के वक्त आ रहा है हो तो दुर्घटना तय है. लगता है कि सड़क की खुदाई करने के बाद जुस्को मरम्मत करना भूल गई है.

सड़क किनारे के दुकानदारों को भी हो रही परेशानी

सड़क के किनारे प्रतिदिन सुबह ठेला लगाने वाले महेश शाह ने बताया कि एक दिन जब वह अपने ठेला के साथ यहां आए तो देखा कि मजदूर सड़क खुरच रहे हैं. दो दिन में उनका काम पूरा हो गया.अगले दिन थोड़ी सड़क बनी लेकिन बाकी सड़क अब भी जस की तस है. महीना भर बीत जाने के बाद भी जुस्को ने इसे ठीक नहीं किया है. प्रतिदिन यहां ठेला लगाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बगल में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान के रवि का कहना है कि इससे बेहतर पहले की सड़क थी. मरम्मत के नाम पर खुरचने के बाद गढ्ढे पड़ गए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp