Search

डिमना सेंट्रल वर्ज की तर्ज पर मेरीन ड्राइव रोड को विकसित करे जुस्को: डीसी

Jamshedpur: जमशेदपुर में स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के किनारे बने मेरीन ड्राइव रोड का कटाव रोकने तथा उक्त क्षेत्र को विकसित (सुदृढ़ीकरण) करने के लिये उपायुक्त विजया जाधव ने आज जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को पत्र भेजा. उपायुक्त ने उनसे स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी की जलधारा से मेरीन ड्राइव रोड का हो रहे कटाव को रोकने के लिये तत्काल कदम उठाने के लिये कहा. इसके लिये उन्‍होंने बोल्डर पीचिंग कराने, नदियों के किनारे फलदार पौधे लगाने के लिये कहा, जिससे कटाव को रोका जा सके. इसे भी पढ़ें: बिरसा">https://lagatar.in/civil-aviation-ministry-should-ensure-arrangements-for-night-halt-of-the-plane-at-birsa-munda-airport-hemant-soren/">बिरसा

मुंडा एयरपोर्ट पर प्लेन के नाइट हाल्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करे नागर विमानन मंत्रालय: हेमंत सोरेन

नदियों की जलधारा से मेरीन ड्राइव रोड में कटाव

पत्र में उन्‍होंने उक्त क्षेत्र को विकसित करने के लिये भी कहा है. एडीएम सह टाटा लीज के प्रभारी पदाधिकारी नंदकिशोल लाल ने बताया कि दोनों नदियों की जलधारा से मेरीन ड्राइव रोड में तेजी से कटाव हो रहा है, जो भविष्य के लिये नुकसानदायक है. उक्त क्षेत्र का सुदृढ़ीकरण कर उसे विकसित किया जा सकता है, जिससे यहां के नागरिकों को सुविधा उपलब्ध हो सके तथा सबके लिये सहूलियत हो.

डिमना सेंट्रल वर्ज की तर्ज पर विकसित करने को कहा

एडीएम ने बताया कि जुस्को से मेरीन ड्राइव रोड एवं नदी के किनारे के क्षेत्र को डिमना सेंट्रल वर्ज की तर्ज पर विकसित करने के लिए कहा गया है. इसके तहत सड़क किनारे की भूमि पर फलदार पौधों के अलावे सुबह टहलने वालों के लिये पेडस्ट्रल का निर्माण, बैठने की व्यवस्था एवं जगह-जगह विद्युतीकरण कराने के लिये कहा गया है. जिससे हरियाली के साथ खूबसूरती बढ़े.

अतिक्रमण एवं दुर्घटनाएं रुकेंगी

एडीएम ने बताया कि मेरीन ड्राइव रोड का सुदृढ़ीकरण नहीं होने के कारण नदियों के किनारे मंदिर अथवा अन्य तरह की संरचनाएं खड़ी कर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिससे भविष्य में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसी के कारण उक्त रोड में दुर्घटनाएं भी ज्यादा हो रही हैं. उन्होंने जुस्को से इसी वितीय वर्ष में उपरोक्त सारे कार्य कराने के लिए कहा. जिससे उपरोक्त समस्याओं का निदान हो सके. उपायुक्त ने पत्र की प्रतिलिपि एसडीएम, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, टाटा स्टील के चीफ कारपोरेट, उपाध्यक्ष कारपोरेट को भी भेजी है. इसे भी पढ़ें: देवघर">https://lagatar.in/deoghar-pannalal-took-dozens-of-people-stranded-on-trikoot-to-the-hospital-carrying-them-on-his-shoulders-became-a-real-hero/">देवघर

: त्रिकूट पर फंसे दर्जनों लोगों को कंधे पर लाद हॉस्पिटल ले गए पन्नालाल, बने रियल हीरो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp