Search

जमशेदपुर पूर्वी में लीज के बाहर की बस्तियों में जुस्को देगी पेयजल कनेक्शन

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लीज क्षेत्र के अंदर और लीज क्षेत्र के बाहर बसी हुई कुछ बस्तियों में पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के मामले की बुधवार को विधायक सरयू राय ने समीक्षा की. समीक्षा बैठक में जुस्को के प्रतिनिधि के रुप में एसपी सिंह और विवेक कुमार उपस्थित हुए. इस दौरान निर्णय हुआ कि विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का संयुक्त सर्वेक्षण जुस्को के प्रतिनिधि और विधायक के प्रतिनिधि मिलकर करेंगे ताकि पेयजल की कठिनाई का समाधान हो सके.

टाटा लीज की बस्तियों में 2422 नए कनेक्शन देने हैं

जुस्को के प्रतिनिधियों ने बताया कि टाटा लीज क्षेत्र में बसी हुई बस्तियों में विगत एक वर्ष में पेयजल आपूर्ति का कनेक्शन जोड़ने के लिए 3478 उपभोक्ताअेां को चिन्हित किया गया है. जिसमें से 2422 लोगों ने पेयजल आपूर्ति के लिए जुस्को कार्यालय से फॉर्म लिया है और इसमें से 1876 लोगों ने फॉर्म भरकर लौटाया है. फॉर्म की जांच के बाद कुल 165 फॉर्म अधूरा पाये गये हैं. जबकि 13 फॉर्म की जांच हो रही है. जुस्को के प्रतिनिधियों ने विधायक को बताया कि अब तक 2346 कनेक्शन दे दिये गये हैं. जिनमें रामाधीन बगान, मनीफीट, ग्वाला बस्ती (तार कंपनी), आजाद बस्ती जेम्को, मिश्रा बगान, नामदा बस्ती, जीत सिंह बगान, आदर्शनगर, महानंद बस्ती, केबुल टाऊन, छाया नगर, बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी आदि शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कल्याण नगर, किशोरी नगर, जे पी नगर और इन्द्रानगर भालुबासा में भी कनेक्शन देने का काम चल रहा है.

फॉर्म जमा नहीं करने के कारण कनेक्शन देना संभव नहीं

जुस्को के प्रतिनिधियों ने विधायक श्री राय को बताया कि कई क्षेत्रों से उपभोक्ताओं द्वारा फॉर्म जमा नहीं करने के कारण कनेक्शन नहीं दिया जा सका है. भक्तिनगर में एक भी व्यक्ति ने फॉर्म भरकर नहीं लौटाया है. निर्णय हुआ कि जिन इलाकों से फॉर्म नहीं आ रहा है उन इलाकों में विधायक के प्रतिनिधि, जुस्को के प्रतिनिधि संयुक्त रुप से सर्वे करेंगे.

सीतारामडेरा के इलाकों में पानी देने के लिए स्कीम बनाई गई

जुस्को के प्रतिनिधियों ने बताया कि सीतारामडेरा क्षेत्र के बाबुडीह, लालभट्टा, कानुभट्टा आदि इलाकों में पानी देने के लिए जुस्को द्वारा स्कीम बना ली गयी है, स्कीम का डिजाइन फाइनल हो गया है एवं निर्माण कार्य चल रहा है. रामाधीन बगान में 30 लाख टन क्षमता की पानी टंकी बनायी जा रही है जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. साथ ही सिदगोड़ा पानी टंकी से भी यहां तक लाने के लिए पाइपलाइन का डिजाइन फाइनल हो गया है. इनका कार्य पूरा होते ही इन बस्तियों में पानी देने का काम शुरू हो जाएगा.

मोहरदा जलापूर्ति योजना से अब तक दिए गए 5000 नया कनेक्शन

टाटा लीज के बाहर की बस्तियों के लिए मोहरदा पेयजल आपूर्ति की योजना से करीब 5000 नया कनेक्शन जुस्को की ओर से विगत डेढ़ वर्षों में दिया गया है. प्रतिनिधियों ने विधायक को बताया कि उक्त योजना के तहत नया कनेक्शन देने का काम चल रहा है.विधायक सरयू राय ने कहा कि सबसे बड़ा संकट इस परियोजना से शुद्ध पेयजल घरों तक पहुंचाने की है. इसके लिए बिरसानगर के प्रतिनिधियों को जुस्को के साथ मिलकर सर्वेक्षण कर इसका समाधान किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp