POK को आजाद कराना सरकार की जिम्मेदारी है
जीतेंद्र सिंह ने कहा- `सरकार ने 1994 में एक रिजॉल्यूशन पास किया था, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के जिस इलाके पर कब्जा कर रखा है, उसे उन्हें तुरंत खाली कर देना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है कि POJK को आजाद कराया जाए.` जीतेंद्र सिंह ने कहा कि जब हमने आर्टिकल 370 हटाने के बारे में कहा था, तो यह बहुत लोगों की सोच से भी परे था. लेकिन भाजपा ने अपना वादा निभाते हुए इसे हटा दिया. ठीक ऐसे ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1980 में भविष्यवाणी की थी कि पार्टी यहां बहुमत से जीतेगी, यह भी किसी ने नहीं सोचा था.पहले भी नेता दे चुके हैं POK को आजाद कराने के बयान
यह पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के इलाके को आजाद कराने का वादा किया है. पिछले महीने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा था कि सही समय आने पर POK भारत का हिस्सा बन जाएगा. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि मोदी सरकार विकास कार्यों के दम पर जम्मू-कश्मीर का चेहरा ऐसे बदल देंगे कि POK के लोग भारत का हिस्सा बनने की मांग करने लगेंगे. इसे भी पढ़ें - वित्तीय">https://lagatar.in/rmc-standing-committee-meeting-on-march-25-regarding-the-budget-for-the-financial-year-2022-23/">वित्तीयवर्ष 2022-23 के बजट को लेकर RMC स्थायी समिति की बैठक 25 मार्च को [wpse_comments_template]

Leave a Comment