Lagatardesk : इलायची सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसके सेवन से पाचन तंत्र की समस्याएं, जैसे अपच, गैस, और एसिडिटी कम होती हैं. यह पेट की मांसपेशियों को आराम देता है और पाचन को बेहतर बनाता है .रात में सोने से पहले सिर्फ दो इलायची का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है
पाचन में सुधार
इलायची पाचन लाभों के लिए जानी जाती है. अगर भोजन के बाद पेट फूला हुआ या बेचैनी महसूस है, तो इलायची चबाने से तुरंत राहत मिल सकती है.रात में सोने से पहले इलायची खाने से पेट में गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
मुंह की दुर्गंध दूर करे
इलायची चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है .रात में इसे चबाने से न केवल मुंह की बदबू खत्म होती है बल्कि ययह आपके दांतों और मसूड़ों को हानिकारक बैक्टीरिया से भी बचाती हैं.
स्ट्रेस करती है कम
इलायची तनाव को कम करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद करती है.इसकी सुगंध का इस्तेमाल आयुर्वेदिक उपचारों में मन को शांत करने के लिए भी किया जाता है.
स्किन और बालों के लिए फायदेमंद
इलायची केवल स्वास्थ्य के लिए ही बढ़िया नहीं है बल्कि यह त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है. इसके एंटीऑक्सीडेंट रक्त परिसंचरण में सुधार करते हैं, जिससे त्वचा में चमक आती है. इसके जीवाणुरोधी गुण मुंहासों से लड़ने में मदद करते हैं, जबकि इसके पोषक तत्व बालों को मजबूत करते हैं और रूसी को रोकते हैं