Search

जस्टिस बीआर गवई नये CJI होंगे, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर होने वाले हैं

NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट को लेकर बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि जस्टिस बीआर गवई(भूषण रामकृष्ण गवई) देश के नये मुख्य न्यायाधीश(CJI) होंगे. वह 14 मई को चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेंगे. जान लें कि वर्तमान CJI संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह जस्टिस गवई लेंगे.चीफ जस्टिस खन्ना के बाद वह सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात कि वह देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस होंगे. उनने पहले अनुसूचित जाति वर्ग के जस्टिस केजी बालाकृष्णन भी मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. जानका री के अनुसार मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने आज बुधवार को जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को प्रेषित की है. जस्टिस गवई देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. उनका कार्यकाल छह माह का होगा. वह 23 नवंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे. जस्टिस गवई मई 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे. जस्टिस बीआर गवई का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 24 नवंबर, 1960 को हुआ था. वह 14 नवंबर 2003 को बॉम्बे हाई कोर्ट का हिस्सा बने थे. इसे भी पढ़ें :   सुप्रीम">https://lagatar.in/hearing-on-waqf-law-begins-in-supreme-court-kapil-sibal-said-this-is-a-violation-of-muslim-succession-sc-disagrees/">सुप्रीम

कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई शुरू, कपिल सिब्बल ने कहा, यह मुस्लिम उत्तराधिकार का उल्लंघन, SC असहमत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp