Search

जस्टिस खन्ना 11 नवंबर को सीजेआई पद की शपथ लेंगे, सीजेआई चंद्रचूड़ को विदाई दी गयी

NewDelhi :   सीजेआई  डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर होने वाले हैं. आठ  नवंबर सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे रहा. सीजेआई  डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस होंगे. सीजेआई जस्टिस खन्ना 11 नवंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे. 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे. उनका कार्यकाल महज छह माह का होगा.  कल श्री चंद्रचूड़ की विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी.  शाम को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

जस्टिस चंद्रचूड़ के पद से हटने से सुप्रीम कोर्ट में खालीपन आ जायेगा

जस्टिस संजीव खन्ना ने डीवाई चंद्रचूड़ की उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने के लिए काम किया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) द्वारा जस्टिस चंद्रचूड़ के लिए आयोजित विदाई समारोह में न्यायमूर्ति खन्ना ने भावनात्मक भाषण देते हुए कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ पद से हटने से सुप्रीम कोर्ट में खालीपन आ जायेगा. संजीव खन्ना ने डीवाई चंद्रचूड़ को विद्वान और महान विधिवेत्ता बताया. महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते समय अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित तरीके से साधने को लिए उनकी तारीफ की.

सीजेआई बनने से पहले ही श्री खन्ना ने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी

खबरों के अनुसार सीजेआई बनने से पहले ही श्री खन्ना ने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी है. जस्टिस खन्ना दिल्ली में हर सुबह लोधी गार्डन एरिया सहित आसपास अकेले टहलते थे. अब   जस्टिस खन्ना को सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह सैर पर जाने की सलाह दी गयी है. हालांकि, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ जाने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें इसकी आदत नहीं है.    सीजेआई    चंद्रचूड़ ने कहा कि यह 25 साल उनके लिए सीखने का सफर रहा है. कहा कि हम तीर्थयात्री या प्रवासी पंछी हैं. जज आते हैं और चले जाते हैं। मेरे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं कोर्ट को जस्टिस खन्ना के योग्य हाथों में छोड़ रहा हूं.

कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, तुषार मेहता ने सीजेआई  चंद्रचूड़ की तारीफ की   

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने अपनी बात रखते हुए कहा,  सुप्रीम कोर्ट में अपने 52 साल  वकील के रूप में बिताने के  दौरान उन्हें सीजेआई चंद्रचूड़ से बेहतर जज कभी नहीं मिला. उनके जैसा कभी कोई नहीं होगा. सिब्बल ने कहा, हम आपसे सहमत नहीं हो सकते हैं; सहमत होना आवश्यक नहीं है, लेकिन हमें उन मुद्दों को सुनने के लिए आपकी इच्छा को सलाम करना चाहिए.  सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी और मुकुल रोहतगी, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने  सीजेआई  डीवाई चंद्रचूड़ की तारीफ की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp