NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की नयी अध्यक्ष होंगी. सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, पीसीआई के सदस्य प्रकाश दूबे की समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में पीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर जस्टिस देसाई की नियुक्ति पर मुहर लगा दी. बता दें कि जस्टिस देसाई जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की अध्यक्ष रही हैं. आयोग का गठन केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन करने के लिए किया गया था. यह भी जान लें कि 72 वर्षीय जस्टिस (सेवानिवृत्त) देसाई महाराष्ट्र राज्य के लिए सरकारी वकील और बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : पड़ोस">https://lagatar.in/news-from-the-neighborhood-pakistani-maulana-came-in-support-of-nupur-sharma-said-muslim-panelist-first-provoked-nupur/">पड़ोस
से आयी खबर, पाकिस्तानी मौलाना नूपुर शर्मा के समर्थन में आये, कहा, मुस्लिम पैनलिस्ट ने पहले नूपुर को भड़काया आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी की जायेगी
सूत्रों के अनुसार पीसीआई प्रमुख के तौर पर जस्टिस (सेवानिवृत्त) की नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था के अन्य सदस्यों को भी जल्द मुहर लगेगी, पीसीआई अध्यक्ष का पद पिछले साल नवंबर से खाली पड़ा है, जब जस्टिस (सेवानिवृत्त) चंद्रमौली कुमार प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो गया था और उन्होंने पद छोड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-told-ed-during-interrogation-transactions-related-to-young-indians-acquisition-of-ajls-assets-were-handled-by-motilal-vora/">राहुल
गांधी ने ED को पूछताछ में बताया, AJL की संपत्ति के यंग इंडियन के अधिग्रहण से संबंधित लेनदेन मोतीलाल वोरा देखते थे रिटायर जस्टिस देसाई की नियुक्ति महत्वपूर्ण है
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रिटायर जस्टिस देसाई की नियुक्ति महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह तीन सदस्यीय खोज और चयन समिति में भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जो प्रसार भारती के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार है. जान लें कि प्रसार भारती का अभी कोई अध्यक्ष नहीं है, क्योंकि उसके अंतिम अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने पद छोड़ दिया था. खबर है कि पूर्व सीईओ शशि शेखर ने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले सप्ताह पद छोड़ दिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment