Ramgarh : अंजुमन फरोग ए उर्दू की जिला स्तरीय बैठक फातिमा गर्ल्स हाई स्कूल, रामगढ़ गोलपर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी एहसान अंसारी ने की और संचालन जिला संयोजक हारून राशीद ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी प्रो शाहनवाज खान शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अविभाजित बिहार के समय से ही उर्दू दूसरी राजभाषा रही है और उर्दू शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती रही है. लेकिन आज स्थिति यह है कि झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षा की सुविधा देने की बात तो दूर, उर्दू माध्यम के सरकारी स्कूलों में आज उर्दू का एक भी पेपर नहीं पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उर्दू के साथ ऐसा अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिला प्रभारी एहसान अंसारी ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में जहां दस से अधिक उर्दू छात्र हैं, वहां कम से कम एक उर्दू शिक्षक होना चाहिए लेकिन स्थिति यह है कि आज उर्दू माध्यम के कुछ सरकारी स्कूलों में एक भी उर्दू शिक्षक नहीं है. झारखंड राज्य बनने के बाद उर्दू की किताबें केवल एक-दो साल ही उपलब्ध हो सकीं. उन्होंने मांग की कि उर्दू की किताबें सभी उर्दू छात्रों को उपलब्ध करायी जाये.
प्रखंड समितियों का गठन किया जायेगा
बैठक में जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया और निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड समितियों का गठन किया जायेगा. जिले के स्कूलों में उर्दू शिक्षा की स्थिति का डाटा तैयार कर केंद्रीय समिति को भेजा जायेगा. बैठक में मांडू प्रखंड प्रभारी अब्दुल अजीज, संयोजक मौलाना वाजिद अली कादरी, गोला प्रखंड प्रभारी तसनीम फैजी, संयोजक कारी अरशद जमाल फैजी, चित्तौड़पुर प्रखंड प्रभारी मोअज्जम अली सिद्दीकी, संयोजक दुलमी प्रखंड प्रभारी मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन के अलावा गुलपार इमाम मौलाना कलीम, मोहम्मद जबीर कुरैशी, मो. शगीर, कलीम खान, मोहम्मद कलाम ताहिर, एजाज अहमद आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP
के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है [wpse_comments_template]
Leave a Comment