Search

जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें CJI के रूप में ली शपथ, 15 महीने का होगा कार्यकाल

New Delhi :  न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आज राष्ट्रपति भवन में भारत के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद CJI सूर्यकांत ने बीआर गवई से गर्मजोशी से गले मिलकर अभिवादन किया. जस्टिस सूर्यकांत करीब 15 महीने तक यानी 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे.

 

 

 

सात देशों के चीफ जस्टिस भी हुए शामिल 

जस्टिस सूर्यकांत के शपथ समारोह में भूटान, मलेशिया, नेपाल और श्रीलंका समेत कई देशों के सात देशों के चीफ जस्टिस शामिल हुए. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. यह पहली बार हुआ है, जब भारत के किसी  CJI के शपथ ग्रहण समारोह में इतने बड़े स्तर पर विदेशी न्यायिक प्रतिनिधि उपस्थिति रहे. 

2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे कांत

बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे,  इससे पहले सूर्यकांत हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे थे. जस्टिस सूर्यकांत का परिवार के सदस्यों को अलावा  हिसार बार एसोसिएशन के 136 वकील भी समारोह में आमंत्रित किये गये हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp