Search

जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में जांच रिपोर्ट को चुनौती दी

Ranchi : जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा करायी गयी आंतरिक जांच रिपोर्ट को चुनौती दी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश द्वारा उनके खिलाफ महाभियोज चलाने के लिए की गयी अनुशंसा को भी चुनौती दी है.

जस्टिस वर्मा ने 17 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट मे इससे संबंधित याचिका दायर की है. इसमें केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को प्रतिवादी बनाया गया है. किसी न्यायाधीश द्वारा अपने खिलाफ की गयी जांच रिपोर्ट को निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की यह अभूतपूर्व घटना है. 

याचिका में कहा गया है कि आंतरिक जांच के दौरान उन्हें अपना पक्ष पेश करने का सही मौका नहीं दिया गया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनायी गयी जांच समिति ने पूर्व नियोजित तरीके से काम किया. जांच समिति ने कोई ठोस सबूत जुटाये बिना ही उनके खिलाफ धारणा बना ली.

उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को जस्टिस वर्मा के दिल्ली स्थित आवासीय परिसर में आग लगी थी. आग बुझाने के दौरान स्टोर रूप में भारी मात्र में अधजले नोटों के पाये जाने से संबंधित वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने आंतिक जांच समिति बना कर मामले की जांच करायी. 

समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को इस मामले में कार्रवाई करने की अनुशंसा की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp