LagatarDesk : पॉप स्टार जस्टिन बीबर के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल पॉप स्टार 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में परफॉर्म करने वाले हैं. जस्टिन बीबर का भारत में यह दूसरा परफॉर्मेंस होगा. इससे पहले पॉप स्टार ने पर्पस वर्ल्ड टूर के तरह मई 2017 में मुंबई मंज परफॉर्म किया था. जिसमें आलिया भट्ट और कई अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं. (इस खबर को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
4 जून को दोपहर 12 बजे BookMyShow पर खरीद सकेंगे टिकट
जस्टिन बीबर का परफॉर्मेंस BookMyShow और Live Nation द्वारा स्पॉन्सर्ड किया जायेगा. कॉन्सर्ट नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN स्टेडियम) में आयोजित होने वाला है. शो का टिकट BookMyShow पर 4 जून को दोपहर 12 बजे से मिलना शुरू होगा. वहीं टिकटों का प्री-सेल विंडो 2 जून को खुलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन के भारत में परफॉर्मेंस के लिए BookMyShow 43,000 टिकट बेचेगा. जिसकी कीमत 4,000 रुपये से शुरू होगी.
इसे भी पढ़े : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला बर्खास्त, बोले CM भगवंत मान, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे
30 देशों में 125 से ज्यादा शो करेंगे परफॉर्म
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद किसी इंटरनेशनल आर्टिस्ट का पहला स्टेडियम शो होगा. कनाडाई गायक जस्टिन बीबर मई 2022 से मार्च 2023 तक वर्ल्ड टूर करेंगे. इस दौरान सिंगर 30 से अधिक देशों में 125 से ज्यादा शो करेंगे. शो के लिए अब तक 1.3 मिलियन से अधिक टिकट बेचे जा चुके हैं. यह दौरा 2020 में शुरू होने वाला था. लेकिन कोरोना महामारी और प्रतिबंधों के कारण इसको पोस्टपोन कर दिया गया था.
मैक्सिको से शुरू हुआ जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर
जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इस महीने मैक्सिको से शुरू हुआ है. सिंगर जुलाई में शो के लिए इटली और अगस्त में स्कैंडिनेविया जायेंगे. इसके बाद अक्टूबर में दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य और भारत में परफॉर्म करेंगे.
इसे भी पढ़े : चुनाव रणक्षेत्र: उड़े उड़े दाढ़ी बाबा,जब उड़े उड़े…. देख रहे हैं सब विरोधी खड़े-खड़े
[wpse_comments_template]