Ranchi : झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JUT), रांची ने सत्र 2022–26 के अंतर्गत B.Tech 7वें सेमेस्टर परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने, शुल्क जमा करने एवं आंतरिक/बाह्य अंकों को ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि जारी करदी है.
विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी अभियंत्रण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि छात्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट http://jutgyanjyoti.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरें.
परीक्षा आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां:
विलंब शुल्क के साथ आवेदन: 27 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक
संस्थान द्वारा आवेदन सत्यापन: 03 जनवरी 2026 से 04 जनवरी 2026 तक
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 05 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक
परीक्षा शुल्क विवरण:
एक विषय: ₹500
दो विषय: ₹1500
तीन या सभी विषय: ₹2000
विलंब शुल्क: ₹500
परीक्षा शुल्क का भुगतान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध “Online Payments Link for Examination” के माध्यम से किया जाएगा.
आंतरिक/वाह्य अंक अपलोड करने की तिथि:
17 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक
विश्वविद्यालय ने निर्देश दिया है कि छात्र ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद आवेदन पत्र एवं शुल्क भुगतान की रसीद अनिवार्य रूप से अपने संस्थान में जमा करें, ताकि समय पर सत्यापन किया जा सके.इसके अतिरिक्त, संबंधित संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि प्रायोगिक/सैद्धांतिक विषयों की बाह्य परीक्षा (External Examination) का मूल्यांकन 16 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक कराकर निर्धारित तिथि के भीतर अंक ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment