Search

जेयूटी : एमबीए के छात्रों का पीएचडी में नामांकन नहीं, छात्र संघ ने किया विरोध

Ranchi : झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) ने 24 अगस्त को पीएचडी में नामांकन के लिए पत्र जारी किया है. इस पत्र में एमबीए  के छात्रों को नामांकन से वंचित कर दिया गया है. टेक्निकल छात्र संघ ने इसका विरोध किया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि  पूर्व कुलपति पीके मिश्रा ने पीएचडी में नामांकन के लिए एमबीए के छात्रों को मौका दिया था. परंतु प्रभारी कुलपति विजय पांडेय द्वारा एमबीए के छात्रों को पीएचडी में नामांकन से वंचित कर दिया गया है. इससे एमबीए कर चुके छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. उनका यह फैसला न्याय संगत नहीं है. इसे भी पढ़ें- साधारण">https://lagatar.in/ordinary-worker-entrusted-with-the-responsibility-of-party-leadership-it-is-a-matter-of-pride-rajesh-thakur/">साधारण

कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व का दायित्व सौंपा, यह गर्व की बात : राजेश ठाकुर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp