एअर इंडिया की विनिवेश प्रकिया में लग गये 20 साल
सिंधिया ने कहा कि यह समझौता देश के विमानन क्षेत्र की क्षमताओं में एक बड़ी छलांग का प्रतिनिधित्व करता है. जिसे समाप्त होने में लगभग 20 साल लग गये.यह 69 साल पुराने इतिहास को दर्शाता है . जो एक एयरलाइन के राष्ट्रीयकरण द्वारा गलत कदम पर शुरू किया गया था. वास्तव में यह निजी क्षेत्र से संबंधित था और अब यह निजी क्षेत्र में ही वापस जा रहा है. इसे भी पढ़े : किशोरगंज">https://lagatar.in/extended-date-tender-for-kishoreganj-nucleus-mall-foot-overbridge-now-tender-will-open-february-4/">किशोरगंजऔर न्युक्लियस मॉल फुट ओवरब्रिज के टेंडर का बढ़ा डेट, अब 4 फरवरी को खुलेगा टेंडर
अब एअर इंडिया के पास होगी एक गेम प्लान और रणनीति
सिधिंया ने कहा किएअर इंडिया को पिछले 14 सालों में 85,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. एक दिन में इसे लगभग 20 करोड़ का घाटा हो रहा था. हमारे पास अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यातायात के लिए जबरदस्त क्षमताओं वाला एक खिलाड़ी होगा. एक ऐसी पार्टी जिसके पास शायद हमारे ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए एक गेम प्लान और रणनीति होगी. इससे उद्योग में सभी हितधारकों को फायदा होगा. इसे भी पढ़े : एसटी">https://lagatar.in/hemant-government-will-send-10-students-of-st-category-abroad-for-higher-education-advertisements-issued/">एसटीवर्ग के 10 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजेगी हेमंत सरकार, जारी हुए विज्ञापन
दो दशकों के बाद टाटा समूह के पास लौटी एयर इंडिया
बता दें सरकार ने दो दशकों से अधिक समय और तीन प्रयासों के बाद आखिरकार अपनी प्रमुख राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेच दिया. एयर इंडिया अब अपने संस्थापक टाटा समूह के पास लौट गयी है.मैसर्स टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने दिया 2,700 करोड़
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा था कि एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन पूरा हो गया. जिसमें सरकार को रणनीतिक साझेदार मैसर्स टैलेस प्राइवेट लिमिटेड से 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. बता दें कि इस अधिग्रहण के आधिकारित तौर पर पूरा होने के पहले एन. चंद्रशेखरन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एयर इंडिया पर सरकार के फैसले के साथ देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार के सुधारों की सराहना की. इसे भी पढ़े : भारती">https://lagatar.in/google-to-invest-100-million-in-bharti-airtel-india-will-soon-get-cheap-smartphones/">भारतीएयरटेल में 100 करोड़ डॉलर निवेश करेगी गूगल, भारत को जल्द मिलेंगे सस्ते स्मार्टफोन [wpse_comments_template]

Leave a Comment