के रूट परिवर्तन और विधुत कटौती का रामगढ़ चेंबर ने किया विरोध
Vishrampur : भंडार बालिका विद्यालय में कबड्डी व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
Vishrampur (Palamu) : विश्रामपुर प्रखंड के भंडार बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में स्वर्गीय मास्टर वत्सल दुबे स्मृति बालिका कबड्डी खेल व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जहां अलग-अलग वर्ग 9 व 10 की छात्राएं कबड्डी व छात्रों के बीच क्रिकेट की प्रतियोगिताएं हुई. दोनों टीमों के विजेता को ग्यारह सौ रुपए व उप विजेता को 561 रुपए दिये गये. वहीं दोनों टीम के कप्तान व मैन ऑफ द मैच को ट्राफियां प्रदान की गयी. साथ हीं अन्य सभी खिलाड़ियों को स्वर्गीय मास्टर वत्सल दुबे स्मृति टूर्नामेंट का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी विजेताओं को स्वर्गीय मास्टर वत्सल दुबे के पिता अधीक्षण अभियंता जयंत कुमार दुबे व चाचा जितेंद्र कुमार दुबे के हाथों पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर अधीक्षण अभियंता जयंत कुमार दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस इन्हें प्रेरित करते हुए प्रतिभा को मंजिल तक पहुंचाने की जरूरत है. बताया गया कि उनका प्रयास ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभावान छात्र छात्राओं उचित प्लेटफार्म देने का है. वहीं जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि इनकी स्मृति में प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग क्षेत्रों में किए जाते रहेंगे. इसे भी पढ़ें-ट्रेनों">https://lagatar.in/ramgarh-chamber-protested-against-train-route-change-and-power-cut/">ट्रेनों
के रूट परिवर्तन और विधुत कटौती का रामगढ़ चेंबर ने किया विरोध
के रूट परिवर्तन और विधुत कटौती का रामगढ़ चेंबर ने किया विरोध

Leave a Comment