Search

काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट : तालिबान का दावा, उसके भी 28 लड़ाके मारे गये, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kabul : अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में तालिबान के भी 28 लड़ाकों के मारे जाने की खबर है. यह दावा तालिबान द्वारा किया गया है. बता दें कि ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट में करीब 100 लोगों की मौत हुई है, इनमें ही तालिबानी शामिल हैं.  बता  दें कि सीरियल ब्लास्ट के बाद भी काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार  जिस समय ये धमाका हुआ. तालिबानी लड़ाके काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा में लगे हुए थे. तालिबान ने कहा है कि उसने इस ब्लास्ट में अमेरिका से ज्यादा अपने लोगों को गंवाया है.  काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट और गोलीबारी में करीब 13 अमेरिकी सैनिक मारे गये हैं. बाकी अफगान नागरिकों की मौत हुई है. ये सभी काबुल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की इंतज़ार में थे. इसे भी पढ़ें : काबुल">https://lagatar.in/strings-of-conspiracy-to-attack-kabul-airport-were-connected-in-pakistan-mawlawi-of-isis-did-attacked/142803/">काबुल

एयरपोर्ट पर हमले की साजिश के तार पाकिस्‍तान से जुड़े,  ISIS के मावलावी ने कराया हमला!

ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी ली

अफगानिस्तान से 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना ने वापस जाने की बात कही है, उससे ही चार दिन पहले ये ब्लास्ट हुआ है. तालिबान राज में घटी ये पहली आतंकी घटना है, जिसका पहला शक तालिबान पर ही गया था. लेकिन तालिबान ने इस हमले में हाथ होने से इनकार किया और बाद में ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. सीरियल ब्लास्ट के बाद भी काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार सुबह से ही काबुल एयरपोर्ट से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि बाकी बचे हुए दिनों में ऑपरेशन में तेज़ी आ सकती है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में एयरपोर्ट पर इस तरह के हमले की आशंका जतायी गयी है. इसे भी पढ़ें :  ISIS">https://lagatar.in/isis-released-photo-of-suicide-bomber-of-kabul-airport-more-than-100-dead/142712/">ISIS

K ने जारी की काबुल एयरपोर्ट के आत्मघाती हमलावर की तस्वीर, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp