– बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर उधर, परसुडीह के सरजम्मदा गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन दरबार के बाद बच्चों में धर्म की भावना जगाने के उद्देश्य से गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल और कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरु जी की जीवनी पर गुरमत क्विज कम्पीटिशन आयोजित किया गया. संस्था के प्रमुख गुरदीप सिंह सलूजा ने इसकी अगुवाई की. जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों से शामिल 5 से 17 साल के 50 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कदमा निवासी बच्ची अमृता कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लवनिशा कौर दूसरे और प्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं. सभी को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया.

गुरमत क्विज प्रतियोगिता में कदमा की अमृत ने मारी बाजी

Jamshedpur : सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहेब को रविवार को सिख संगत ने याद किया. अपने गुरु के अवतार दिवस पर वैसे तो सभी गुरुद्वारों में अरदास हुई, लेकिन गोलपहाड़ी और सरजमदा गुरुद्वारा में विशेष आयोजन हुए. गोलपहाड़ी में कीर्तन दरबार के बाद लंगर का आयोजन किया गया . प्रधान लखविंदर सिंह, चौयरमेन इंदरजीत सिंह साबी, महिलाओं की प्रधान गुरमीत कौर के नेतृत्व में गुरु घर की सेवा को सम्पन्न किया गया. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/tatanagar-barbil-passenger-to-return-on-track-from-august-3/121192/">टाटानगर
– बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर उधर, परसुडीह के सरजम्मदा गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन दरबार के बाद बच्चों में धर्म की भावना जगाने के उद्देश्य से गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल और कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरु जी की जीवनी पर गुरमत क्विज कम्पीटिशन आयोजित किया गया. संस्था के प्रमुख गुरदीप सिंह सलूजा ने इसकी अगुवाई की. जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों से शामिल 5 से 17 साल के 50 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कदमा निवासी बच्ची अमृता कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लवनिशा कौर दूसरे और प्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं. सभी को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया.
– बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर उधर, परसुडीह के सरजम्मदा गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन दरबार के बाद बच्चों में धर्म की भावना जगाने के उद्देश्य से गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल और कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरु जी की जीवनी पर गुरमत क्विज कम्पीटिशन आयोजित किया गया. संस्था के प्रमुख गुरदीप सिंह सलूजा ने इसकी अगुवाई की. जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों से शामिल 5 से 17 साल के 50 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कदमा निवासी बच्ची अमृता कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लवनिशा कौर दूसरे और प्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं. सभी को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया.
Leave a Comment