Search

गुरमत क्विज प्रतियोगिता में कदमा की अमृत ने मारी बाजी

Jamshedpur : सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहेब को रविवार को सिख संगत ने याद किया. अपने गुरु के अवतार दिवस पर वैसे तो सभी गुरुद्वारों में अरदास हुई, लेकिन गोलपहाड़ी और सरजमदा गुरुद्वारा में विशेष आयोजन हुए. गोलपहाड़ी में कीर्तन दरबार के बाद लंगर का आयोजन किया गया . प्रधान लखविंदर सिंह, चौयरमेन इंदरजीत सिंह साबी, महिलाओं की प्रधान गुरमीत कौर के नेतृत्व में गुरु घर की सेवा को सम्पन्न किया गया. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/tatanagar-barbil-passenger-to-return-on-track-from-august-3/121192/">टाटानगर

– बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर
उधर, परसुडीह के सरजम्मदा गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन दरबार के बाद बच्चों में धर्म की भावना जगाने के उद्देश्य से गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल और कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरु जी की जीवनी पर गुरमत क्विज कम्पीटिशन आयोजित किया गया. संस्था के प्रमुख गुरदीप सिंह सलूजा ने इसकी अगुवाई की. जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों से शामिल 5 से 17 साल के 50 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कदमा निवासी बच्ची अमृता कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लवनिशा कौर दूसरे और प्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं. सभी को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया गया.

सोखी बने नौजवान सभा प्रधान

वहीं, सरजमदा गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा का प्रधान हरविंदर सिंह सोखी को बनाया गया. मीत प्रधान बलदेव सिंह, सचिव सतबीर सिंह को चुना गया. सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोलडु ने यूनिट को मान्यता देते हुए सभा के नए पदाधिकारियों का स्वागत किया. अंत में गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान रविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, सरदूल सिंह, पुपिंदर सिंह, परमजीत सिंह, बीबी जसवीर कौर, जसपाल कौर, हरविंदर कौर आदि ने सेवा में सहयोग किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp