Search

कदमा : युवकों की पिटाई मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों का फूंका पुतला

Jamshedpur : कदमा शास्त्री नगर चौक पर कदमा थाना के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने बुधवार को पुतला दहन किया. इस दौरान कदमा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. लोगों ने आरोप लगाया है कि आरजू और औरंगजेब को पीटा गया था. वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को ई मेल कर कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की जानकारी दी गई है. इस अवसर पर हाजी अलाउद्दीन ने कहा कि इंसानियत को शर्मसार करने वाला प्रशासन की बर्बरता के खिलाफ समाज के लोग आक्रोशित हैं. न्याय की मांग 27 अगस्त से लगातार कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन कार्रवाई तो दूर पीड़ित दोनों युवक का इलाज तक नहीं कराया है. इस मामले की लीपापोती में लगी है. यदि 15 सितंबर तक दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा जनसमूह सड़क पर उतर कर न्याय के लिए जन आंदोलन करेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में मो. कमाल, विक्रम माझी, संतोष महतो, नियाज अहमद, मोइनुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, नसीम खान, रियाज अंसारी, मो. शमशाद, मो. सोहेल, नफीस खान, जावेद खान, साजिद अंसारी, शेख सलीम, साजिद हुसैन मनोवर अंसारी, जब्बार अंसारी, जमील अंसारी, मोहम्मद फारुख, इम्तियाज खान, बाबर खान, यासीन खान, रब्बानी अंसारी, दानिस इकबाल आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp