Search

कैमूर: लापता महिला का शव बोरे में मिला, हत्या की आशंका

Kaimur : जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेज गांव से सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दो दिन से लापता महिला चांदनी देवी (30 वर्ष) का शव एक घर की छत पर बने कमरे से प्लास्टिक के बोरे में बरामद किया गया. प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को छिपाने की आशंका जताई जा रही है.

 

कैसे हुआ खुलासा

सोमवार सुबह जब घर की सफाई की जा रही थी, तभी एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी.परिजन जब वहां पहुंचे तो कमरे के अंदर प्लास्टिक के बोरे में महिला का शव मिला.कमरे की चारों ओर खून के निशान भी पाए गए.घटना की जानकारी तुरंत मोहनिया पुलिस को दी गई.

 

मृतका की पहचान और पारिवारिक जानकारी

महिला की पहचान चांदनी देवी, निवासी जरुहा गांव के रूप में हुई है. वह वर्तमान में बरेज गांव में अपने परिवार के साथ रहती थीं.पुलिस को यह जानकारी मृतका के पति प्रजापति मिश्रा ने दी.

डीएसपी का बयान

मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला की हत्या घर के अंदर ही की गई है.शव को कम से कम 24 घंटे से अधिक समय से बोरे में रखा गया था.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल से मिले सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है.उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी जांच में लगाया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

 

परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप

मृतका के पति प्रजापति मिश्रा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जब वे अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे, तो पुलिस ने कहा था-तुम्हारी पत्नी कहीं भाग गई होगी, बाद में लौट आएगी.उनका आरोप है कि अगर पुलिस ने समय रहते गंभीरता दिखाई होती, तो उनकी पत्नी की जान बच सकती थी.

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp