Search

कैमूर: पानी में होम्योपैथिक दवा मिलाकर शराब के नाम पर बेचा, गिरफ्तार

Kaimur: बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्कर इस धंधे में लगे हैं. असली शराब नहीं मिलने पर नकली शराब बनाकर बेच रहे हैं. इस बार पुलिस ने कैमूर में ऐसे धंधेबाज को पकड़ा है, जो शराब के नाम पर पानी में होम्योपैथिक दवा मिलाकर बेचता था. पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र में चांद-धरौली मुख्य पथ पर पारस बिंद के यहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-  Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार        

50 खाली बोतल बरामद

पुलिस ने उसके दो ठिकानों से 10 बोतल देसी शराब, देसी शराब की 96 खाली बोतल और होम्योपैथ की 50 खाली बोतल बरामद किया. मौके से पुलिस ने पारस बिंद को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मद्य निषेध एक्ट के तहत उस पर प्राथमिकी दर्ज की. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि मिली सूचना पर टीम ने छापेमारी की और देसी शराब और खाली बोतलें बरामद की. कहा कि आरोपी होम्योपैथ की दवा को पानी भरे देसी शराब की बोतल में मिलावट कर शराब के नाम पर बेच रहा था. इससे पहले पारस का बेटा एक बोरी देसी शराब के साथ पकड़ा गया था. वह भी जेल गया था. शराब बनाकर बेचने का यह अलग तरीका है. लेकिन पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-rained-on-foreign-policy-said-the-country-will-have-to-bear-the-brunt-of-modi-governments-mistakes/">राहुल

गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp