Search

जमशेदपुर : परसुडीह के सोपोडेरा में दरवाजा खोलकर सोये थे परिवार के लोग, हो गयी चोरी

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा पंचायत भवन के बगल में दीपक मुंडा के घर में घुसकर चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह पुलिस को दी गयी उसके बाद पुलिस घटना की जांच में पहुंची. पुलिस ने जांच के बाद कहा कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर से सामानों की चोरी गयी. इसे भी पढ़ें: रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-three-children-died-after-falling-into-a-pit-filled-with-water-weeds-spread-in-the-village/">रामगढ़

: पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

चाभी खोजकर चोरों ने खोला गोदरेज

पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना में चोर घर के भीतर कमरे में आसानी से घुस गये और खुद ही चाभी खोजकर गोदरेज का ताला खोला और जेवरात समेत करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सामान लेकर फरार हो गये. इसमें पुलिस को आश्चर्य यह लग रहा है कि घर के भीतर जहां पर चाभी रखा हुआ था उसकी जानकारी चोरों को कैसे लगी.

मसाला का बोतल से निकाला चाभी

परसुडीह थाना प्रभारी बिमल किंडो का कहना है कि मसाला के 50 बोतल रखे हुये थे. इसमें से ही एक में चाभी रखा हुआ था. ऐसे में चोरों को कैसे पता चला कि किसमें चाभी है. पुलिस पूरे मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है. चोर आसानी से घर के भीतर घुसे और पलंग के सटे ही गोदरेज से सामानों की चोरी कर ली और उन्हें भनक तक कैसे नहीं लगी.

परिजनों ने कहा चोरों ने मार दिया था स्प्रे

वहीं दीपक मुंडा का कहना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले चोरों ने पति-पत्नी को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया था. सुबह जब आंख खुली, तब चोरी की घटना का उन्हें आभास हुआ. इसके बाद परसुडीह थाने में जाकर घटना की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि पूरा मामला ही संदेहास्पद लग रहा है. जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.

पत्नी तो नहीं की है चोरी

पूरे मामले में पुलिस ने जांच के दौरान दीपक से पूछा कि कहीं पत्नी ने ही तो घटना को अंजाम नहीं दिया है. इसपर वे कुछ बोल नहीं पाये. चोरी की घटना के बाद घर के भीतर के सामान भी बिखरे हुये नहीं थे, बावजूद दीपक मुंडा का कहना है कि उनके घर में चोरी हुई है. इसे भी पढ़ें: कल">https://lagatar.in/budget-session-of-jharkhand-legislative-assembly-from-tomorrow-budget-will-be-presented-on-march-3-ruling-party-opposition-ready/">कल

से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, 3 मार्च को पेश होगा बजट, सत्ता पक्ष-विपक्ष तैयार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp