Search

काजल अग्रवाल की गोद भराई, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

LagatarDesk :  बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. कुछ महीने पहले ही काजल ने सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी प्रेग्रेंसी न्यूज शेयर की थी. अब एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म भी पूरी हो गयी है. काजल के चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें की है.

गोद भराई में काफी सुंदर दिखीं एक्ट्रेस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/capture_1-1.jpg"

alt="" width="650" height="1084" /> काजल अग्रवाल अपने पति और परिवार के साथ गोद भराई की रस्म एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बेबी शॉवर में रेड कलर की साड़ी पहनी है. जो उन पर काफी जच रही है. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने सिर पर पल्लू भी रखा है.

काजल ने पति के साथ प्यारी सी तस्वीर की शेयर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/moss-2.jpg"

alt="" width="650" height="1096" /> काजल ने इंस्टा में पति गौतम किचलू के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें काजल अपने पति को पीछे से पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह अपने परिवार के संग हैं.

30 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे काजल और गौतम https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/moss-3.jpg"

alt="" width="650" height="949" />बता दें कि काजल अग्रवाल और गौतम किचल ने 30 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे.  कपल की वेडिंग में चंद करीबी लोग ही शामिल हुए थे. वहीं न्यू ईयर के मौके पर गौतम ने तस्वीर शेयर करते हुए सबको काजल के प्रेग्रेंट होने की गुड न्यूज दी. काजल अग्रवाल अभी बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये लोगों के करीब बनी हुई हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp