Patna: मिस यूनिवर्स बिहार बनी काजल रानी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. काजल की मुलाकात सीएम के एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में हुई. सीएम ने काजल को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं परिवार के सदस्य मौजूद थे. बता दें कि विश्व के सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए पटना के निफ्ट में पहली बार ऑफिशियल ऑडिशन का आयोजन किया गया था. जिसमें काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गई.
2021 में काजल मिस इंडिया के लिए भी चुनी गई थी
दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में काजल बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस प्रतियोगिता में काजल का चयन होने पर उनके गांव शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के डीह में खुशी का माहौल है. गांव में लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. काजल की शिक्षा दीक्षा पटना में हुई है. 2021 में काजल मिस इंडिया के लिए भी चुनी गई थी जिसमें वह पांचवें स्थान पर रही थी. काजल अगर आगे की प्रतियोगिता जीतती हैं तो वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और जीत हासिल कर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.
इसे भी पढ़ें – म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 लोगों की मौत की खबर…
Leave a Reply