LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है. काजोल ने नये साल के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टीजर बेहद इंट्रस्टिंग और कमाल का लग रहा है. काजोल ने इस फिल्म के टीजर के साथ रिलीज डेट की जानकारी भी दी है.
इसे भी पढ़ें:विराट और अनुष्का ने दोस्तों के साथ किया न्यू ईयर सेलिब्रेट
जानें ‘त्रिभंगा’ की रिलीज डेट, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
यह फिल्म 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. काजोल ‘त्रिभंगा’ फिल्म में बेहद अलग और पावरफुल किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी रेणुका शहाणे ने लिखी है. इस फिल्म का निर्देशन भी रेणुका ही कर रही हैं. त्रिभंगा का प्रोडक्शन अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने ही किया है.
इसे भी पढ़ें:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती कराये गये
महिला प्रधान फिल्म है त्रिभंगा
इस फिल्म में काजोल के अलावा तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी नजर आयेंगी. यह फिल्म पूरी तरह से महिला प्रधान है. लंबे समय बाद काजोल किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं, ऐसे में उनके फैंस के लिए ये टीजर किसी गिफ्ट से कम नहीं है. इस फिल्म का ऐलान रेणुका शहाणे ने 2018 में ही कर दिया था. 2019 में फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर फैसला किया गया और फिर शूटिंग शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें:पलामू: वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन और प्रशिक्षण का हुआ आयोजन