LagatarDesk : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब काजोल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसकी जानकारी काजोल ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. दो महीने पहले उनकी बहन तनीषा मुखर्जी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं.
अपनी बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी न्यासा की एक तस्वीर शेयर ककरके कोरोना पॉजिटिव की खबर दी है. काजोल ने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गयी हूं. मैं नहीं चाहती कि कोई रूडोल्फ की तरह मेरी ऐसी नाक देखें तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते हैं. इसी के साथ काजोल ने लिखा कि मिस यू न्यासा देवगन.
https://www.instagram.com/p/CZVt3olJl11/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
फैंस और सेलेब्स स्वस्थ होने की कर रहे कामना
काजोल की इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स उनकी रिकवरी को लेकर दुआएं कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इस पर स्टनिंग कमेंट किया. मालूम हो कि काजोल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें न्यासा के हाथ में मेहंदी लगी है और वो अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करती हुए दिख रही है.
कोरोना की चपेटे में आये कई सेलेब्स
कोरोना की चपेट में काजोल से पहले कई बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स आ चुके हैं. पिछले एक से दो महीने में जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, नकुल मेहता, नोरा फतेही, करीना कपूर खान,अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत कई एक्टर और एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
आखिरी बार त्रिभंग में आयी थीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार फिल्म त्रिभंग में नजर आयी थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. काजोल ने रेवती निर्देशित ‘द लास्ट हुर्रे’ को साइन किया था. वहीं न्यासा फिलहाल सिंगापुर के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं. काजोल भी अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में ही थीं. हालांकि इस दौरान काजोल को कई बार मुंबई में भी स्पॉट किया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment