Search

लोहरदगा: कलाकोष ने पल्लवी को किया सम्मानित

Lohardaga: एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिक्षक रामविलास सिंह की बेटियों ने अपने मां और पिता का गौरव बढ़ाया है. रामविलास सदर प्रखंड स्थित नवाड़ी पाड़ा के रहने वाले हैं. उनकी एक बेटी पल्लवी सिंह लोहरदगा में कला के क्षेत्र में एक उभरती हुई कलाकार हैं. पल्लवी ने सपनों की सरकार थीम पर एक चित्र बनाया था. जिसमें उन्हें झारखंड स्तर पर द्वितीय प्रस्थान प्राप्त हुआ. इसे लेकर उन्हें कलाकोष रांची लालपुर के द्वारा प्रिया कुमारी सिंह और विकास अग्रवाल ने सम्मानित किया. वहीं रामविलास सिंह की दूसरी बेटी रीतिका सिंह ने भी प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होकर अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया. बता दें कि रीतिका ने डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हुए बारहवीं क्लास में 92.6 प्रतिशत मार्क्स लाकर यह सम्मान प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/drinking-water-secretary-and-municipal-commissioner-appeared-in-hc/">HC

में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp