- शिबू सोरेन, सीएम चंपाई, बंसत सहित इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने लिया हिस्सा
- हेमंत का डीएनए शिबू सोरेन और आदिवासी का है, आदिवासी खून का मान रखना है
- झारखंड की सभी 14 सीटें इंडिया गठबंधन को जीत कर दें, केंद्र की नजर में सौतेला है झारखंड
- अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री फुले बाई योजना सहित कई योजनाएं हेमंत सोरेन ने दिया
Kaushal Anand
Ranchi/Giridih : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन मुर्मू ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता व मंत्री आलमगीर आलम, कल्पना सोरेन के देवर व मंत्री बंसत सोरेन, राजद नेता एवं मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह आदि शामिल हुए. नामांकन के बाद पपरवाताड़ मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें गठबंधन के नेताओं के अतिरिक्त पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, डॉ. सरफराज अहमद, विधायक डॉ. इरफान अंसारी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक और गिरिडीह के प्रत्याशी मथुरा महतो, पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजद नेता गौतम सागर राणा, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, अभिषेक कुमार पिंटू, सुनील श्रीवास्तव सहित कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि आज के दिन एक जन की कमी है यहां पर, ओ जन हैं हेमंत सोरेन जी. इस अवसर पर दो तरह की भावना मेरे मन के अंदर चल रही है. एक भावना शारीरिक तौर पर वे जेल के अंदर हैं, जिसके मालिक हैं हेमंत सोरेन, उन्हें जेल के अंदर बंद करके रखा गया है. मगर दूसरी बात, हेमंत सोरेन की सोच को आप बंद नहीं कर पाएंगे. यहां पर एक-एक कर्मठ जन, बेटा, बेटी, बड़े, बुजुर्ग सभी हेमंत सोरेन हैं. हेमंत सोरेन की सोच को कोई रोक और बंद नहीं कर सकता है. चहारदिवारी तो बहुत छोटी जगह है. मेरा आग्रह है कि इस भावना और जोश को बनाए रखियेगा. आज हमारे बीच बैठे हैं. झारखंड के निर्माता, हमारे माननीय हैं. आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी. मैं भाग्यशाली हूं कि इनकी बहू हूं. बाबा का आशीर्वाद एवं हेमंत सोरेन का आशीर्वाद है. गांडेय केवल एक सीट नहीं, यह झामुमो का ताज है. गिरिडीह हमारे दिशोम गुरु जी की कर्मभूमि है. कई आंदोलनकारी यहां रहे हैं, जिन्होंने अपना जीवन और सर्वस्व न्योछावर कर दिया. हमारे पीछे मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, पिता जी और माता जी हैं. इसके बावजूद हमें जो जिम्मेवारी गुरुजी और हेमंत जी के द्वारा दी गयी है. मैं इस संकल्प को आगे बढाते हुए यही कहूंगी कि मुझे मौका दीजिए. कल्पना ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी महिलाएं खीरा, ककड़ी बेच रही हैं. ये कड़ी मेहनत कर रही हैं. इनसे मैंने सीखा है कि मुझसे अधिक तकलीफ में हमारी बहनें, माताएं हैं. हमें मौका मिला, तो मुझे महसूस हुआ कि यहां पर सिंचाई और पानी की कमी है. यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी. धान कटनी के बाद बहुत सारे काम हैं यहां काम करने के लिए. हमारे यहां जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इसमें काम करने की जरूरत है. महिलाओं के लिए, बच्चियों के लिए महिला डिग्री कॉलेज खुलवाने का काम करूंगी. दीदियों के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था कराना है. आपकी कल्पना यहां खड़ी है, आपकी कल्पना को पूरा करना है. हेमंत सोरेन का डीएनए ही आदिवासी हैं, क्योंकि वो गुरुजी के बेटे हैं. इस आंदोलनकारी खून का मान रखना है. आने वाले चुनाव में झारखंड से 14 की 14 सीट इंडिया गठबंधन को देना है. केंद्र सरकार की नजर में झारखंड सौतेला है. हेमंत सोरेन ने 1 लाख, 36 हजार करोड़ मांगा, तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्री फुले बाई योजना सहित कई योजनाएं दी. ये लोग कुछ करेंगे नहीं. इनलोगों को करारा जवाब देना है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: पूर्व CM हेमंत सोरेन की याचिका पर ED को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस
[wpse_comments_template]