Search

कल्पना ने की स्पेन व स्वीडन में NGO संग बैठक, महिला सशक्तिकरण पर चर्चा

Ranchi: गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने स्पेन और स्वीडन के दौरे के दौरान फंडसिओन एस्पेंरांची वाईएलेग्रिया के साथ बैठक की. इस एनजीओ का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना है. बैठक में कल्पना सोरेन ने एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की. एनजीओ के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार के साथ मिलकर काम करने में रुचि दिखाई. भारत में काम कर रहा है फंडसिओन एस्पेंरांची वाईएलेग्रिया फंडसिओन एस्पेंरांची वाईएलेग्रिया भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रहा है. एनजीओ के प्रतिनिधियों ने कल्पना सोरेन के साथ झारखंड में अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने पर चर्चा की. झारखंड में एनजीओ और सरकार के बीच सहयोग की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/home-secretary-inspected-the-high-security-jail-being-built-in-hazaribagh/">हजारीबाग

में बन रहे हाई सिक्योरिटी जेल का गृह सचिव ने किया निरीक्षण
Follow us on WhatsApp