Search

रांची लौटी कल्पना, कहा- हेमंत के साथ हुआ भेदभाव, चार जून का है इंतजार

Ranchi: पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद रांची लौट आयी हैं. सोमवार को उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कहा कि यह मेरा यह पहला कदम था रामलीला मैदान में. मैं पहले कभी रामलीला मैदान नहीं गई थी. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि झारखंड की तरफ से मुझे चंपाई चाचा के साथ अपनी बातों को रामलीला मैदान में रखने का मौका मिला. हमारे इंडिया गठबंधन को मजबूती देने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन ने चार साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया वह जगजाहिर है. जनता खुद जवाब देगी. उनके साथ भेदभाव किया गया. चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी हुई है. इन सारी बातों को हमें दिल्ली में रखने का मौका मिला. साथ ही साथ महिलाओं, आदिवासियों की बातों को रखने का मिला. जिसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं. अब चार जून का सबको इंतजार करना होगा, तभी पता चलेगा कि बदलाव किस तरह हुई है. पूरी उम्मीद है जीतकर ही आएंगे. गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो ऐसी कोई बात नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-01-apr-2024-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।01 APR।।आज से सफर हुआ महंगा, बदले कई नियम।।धनबाद के चुनावी रण में उतरीं किन्नर सुनैना।।पटनाः बेरोजगार हो रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज।।तिहाड़ जेल से चलेगी केजरीवाल की सरकार।।जो भ्रष्टाचार करेगा जेल जाएगा-शाह।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp