Search

कल्पना सोरेन ने विराट-अनुष्का का इमोशनल मोमेंट किया शेयर, बोलीं-हर पत्नी समझ सकती ये पल

Ranchi : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के भावुक लम्हे ने करोड़ों दिलों को छू लिया. इस मोमेंट को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी सोशल मीडिया पर साझा कर भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने एक पत्नी के नजरिए से उस क्षण की गहराई को बयां किया. 

 

कल्पना ने अपने पोस्ट में विराट और अनुष्का की इमोशनल मोमेंट की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें विराट कोहली की आंखें नम है, जबकि अनुष्का शर्मा पवेलियन में मुस्कुरा रही हैं. 

 

 

हर पत्नी समझ सकती है ये भावुक पल

 

कल्पना सोरेन ने लिखा कि यह दृश्य हर उस स्त्री को छू जाएगा, जिसने अपने पति को संघर्ष करते, टूटते और फिर उठकर लक्ष्य की ओर बढ़ते देखा है. उन्होंने कहा कि बीते एक साल में उन्होंने भी इसी तरह के दर्द और उम्मीदों को बहुत करीब से महसूस किया है. 

 

गांडेय विधायक ने विराट कोहली और RCB टीम के 18 साल के लंबे संघर्ष की सराहना की और लिखा कि इस सफर में उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन जिस जज्बे और समर्पण के साथ वे मैदान में टिके रहे, आज उसी का नतीजा है ये ऐतिहासिक जीत. 

 

आरसीबी और पंजाब की टीम को बधाई

 

कल्पना सोरेन ने आरसीबी की टीम को जीत की बधाई दी. साथ ही पंजाब की टीम की तारीफ भी की,  पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने लिखा कि आरसीबी की जीत न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी बधाई 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी आरसीबी को जीत की बधाई दी और कहा कि यह जीत उनके लिए एक बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम का संघर्ष और समर्पण हमें सिखाता है कि कैसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp