केंद्र सरकार झारखंड के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार
Gandey(Giridih) : गांडेय प्रखंड के मैदानीसारे पंचायत के खंभरबाद में सोमवार को झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल आदिवासी समाज के लोगों से कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में जल, जंगल, जमीन हमारा है. फिर भी हम आदिवासियों को उनके हक और अधिकारी से वंचित रखा जाता है. अपने हक और अधिकार को प्राप्त करने के लिए आपको खुद आगे आना होगा, जो आपके अधिकार की बात करे, उसे संसद में पहुंचाना होगा.
कल्पना ने कहा कि आप लोगों की अच्छी और सकारात्मक सोच के कारण हेमंत सोरेन 2019 में राज्य के मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य की जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया. सर्वजन पेंशन योजना सिर्फ झारखंड में संचालित किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 20 लाख परिवारों का राशन कार्ड बनवाया. केंद्र सरकार हमेशा राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य के सभी गरीब परिवारों को घर देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आयी. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है.
कार्यक्रम में पहुंचने से पहले कल्पना सोरेन मरगोडी स्थित झारखंड आंदोलकारी स्व. धनेश्वर मंडल, जोराआम में शहीद बसंत पाठक की समाधि स्थल पर पहुंची और नमन किया. मौके पर हीरालाल मुर्मू, बबली मरांडी, हेंगामुनी मुर्मू, दशरथ किस्कू, रमेश मुर्मू, रामजीत मुर्मू, प्रेमजीत मुर्मू सहित सैकड़ों आदिवासी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : ढुल्लू और उनके परिजनों की बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा है मेरे पास, जल्द खुलासा- सरयू
Leave a Reply