कल्पना सोरेन ने गोड्डा में भरी हुंकार, कहा- दिल्ली का तख्त हिलने वाला है

लोकसभा चुनाव बीजेपी बनाम त्रस्त जनता के बीच का है Ranchi : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा है कि ये चुनाव बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि ये चुनाव बीजेपी बनाम त्रस्त जनता है. वे रविवार को गोड्डा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा में बोल रहीं थीं. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत के आरक्षण को विधानसभा से पारित कराया, ताकि पिछड़े लोग मजबूत हो सके. लेकिन बीजेपी वाले इसे झारखंड में लागू नहीं करना चाहते हमने विधानसभा से पारित कराया. लेकिन राजभवन में जाकर रूक जाता है. निशिकांत पर तंज कसते हुए कहा कि आपलोगों ने 15 साल एक व्यक्ति को दिया है. अब समय आ गया है कि आपके लिए हमेशा आवाज उठाने वाले को चुनें. प्रदीप यादव की दमदार आवाज विधानसभा में गुंजती है. अब इनकी आवाज आप लोगों के आशीर्वाद से संसद में गुंजेगी.
Leave a Comment