झारखंड में सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में आदिवासियों पर दर्ज किये गये 10 हजार केस हटाये गये. सीएम आदिवासी भाई-बहनों की आवाज़ को सशक्त करना चाहते हैं
Ranchi : झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा है कि महिलाएं अपने मान –सम्मान के लिए संगठित होकर आवाज बुलंद करें. सीएम हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य की आधी आबादी को सशक्त बनाया जाये. इस कारण झारखंड में सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में आदिवासियों पर दर्ज किये गये 10 हजार केस हटाये गये. सीएम आदिवासी भाई-बहनों की आवाज़ को सशक्त करना चाहते हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. वे शनिवार को तमाड़ में मईंया सम्मान यात्रा कार्यक्रम में बोल रहीं थी. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा के पहले चरण से बहुत कुछ सीखने को मिला. इससे पहले आज भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया. झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने भगवान बिरसा की प्रतीमा पर माल्यापर्ण किया.
आर्थिक रूप से सशक्त हो रही महिलाएं
मंत्री बेबी देवी ने कहा कि सीएम की सोच है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनायें. इस कारण उन्होंने मंईयां सम्मान योजना को धरातल पर उतारा. महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. मंईयां सम्मान योजना की राशि की दो किस्त जा चुकी है. अब तीसरी किस्त भेजने की तैयारी है. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कोई महिला ख़ुद के लिए खड़ी हो, तो समाज में बहुत बड़े बदलाव हो सकते हैं और झारखंड की महिलाओं के साथ तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खड़े हैं. विधायक विकास मुंडा ने कहा कि राज्य की आधी आबादी के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए मईंया योजना लागू की गयी है. ये आपकी सरकार है. आपके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपके हित को ध्यान में रख कर योजनाएं बना रहे हैं.