Search

कल्पना होंगी विधायक दल की नेता, राज्यपाल को पत्र देने की तैयारी- निशिकांत

Ranchi: गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे खुलासे पर खुलासे करते जा रहे हैं. उनके नए ट्वीट ने एक बार फिर से सियासी गलियारों में सनसनी फैला दी है. झारखंड का राजनीति तापमान बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परेशान हैं,उनके सचिव चौबे जी से लेकर महाधिवक्ता मिश्रा जी गांडेय उप चुनाव कराने को लेकर परेशान हैं. विधायक दल की बैठक कल ,राज्यपाल के पास अपना इस्तीफा और कल्पना सोरेन जी को विधायक दल का नेता बनाने वाला पत्र राज्यपाल महोदय को एक साथ देने की तैयारी. झारखंड के राज्यपाल से विनम्र निवेदन है की कानूनी सलाह के बाद ही निर्णय लें. निशिकांत ने किया बैक टू बैक ट्वीट..देखें   https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1742068464821698742

https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1742093409400270919

  इसे भी पढ़ें- सियासी">https://lagatar.in/amidst-the-political-turmoil-rajesh-thakur-said-when-there-will-be-talk-of-change-then-he-will-express-his-views/">सियासी

हलचल के बीच राजेश ठाकुर का बयान, बदलाव की बात होगी, तब वो अपनी बात रखेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp