Search

कल्पना ने लिखा इमोशनल लेटर, बताया क्यों कूदी राजनीति में

कहा - बतौर मां और परिवार की देखभाल से खुश थी, मगर 31 जनवरी को तानाशाहों ने हमारी जिंदगी बदल दी

Ranchi : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने एक इमोशनल लेटर जनता के नाम जारी किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के दौरान ली गयी एक फोटो को साझा करते हुए राजनीति में आने के कारणों को बताया. कल्पना ने लिखा है कि राजनीति, दल, सरकार सब आपकी (हेमंत सोरेन) की ज़िम्मेदारी रही. मैं घर, बच्चे, आदरणीय बाबा, मां और परिवार के देखभाल में खुश थी. ना मुझे कभी राजनीति में आने को शौक़ था, ना ही मैंने कभी सोचा था कि मुझे यह करना है. पर तानाशाहों ने 31 जनवरी को हमारी ज़िंदगी बदल दी. आपके साथ ही मेरी आत्मा को भी चहारदीवारी में क़ैद कर लिया.

आप (हेमंत) की कमी सबसे ज्यादा खल रही है

कल्पना ने लिखा है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद अब तक मुझे राज्य के कोने-कोने में मिला है. वह हेमंत के प्रति लोगों के प्यार के कारण ही हो सका है. मेरे साथ-साथ, झारखंड के लोगों ने ठाना है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सभी सीटों पर बड़ी जीत दर्ज कर सकें. जिससे कि भविष्य में कोई तानाशाह षड्यंत्र रचने के पहले हजार बार सोचे. मेरे साथ-साथ, हेमंत के करोड़ों समर्थक, उनका इंतजार कर रहे हैं. आज जब जनता से मुझे एक नई पारी की शुरुआत का आशीर्वाद मिल रहा है तो आपकी (हेमंत सोरेन) की कमी सबसे ज़्यादा खल रही है. एक नई पारी के रूप में शुरुआत पर मैं इतना ही कह सकती हूं कि मैं उनके संघर्ष और अपने झारखंड परिवार के सुख-दुख में सदैव मजबूती से खड़ी रहूंगी. झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया रुकेगा नहीं. इसे भी पढ़ें : भगवान">https://lagatar.in/lord-ram-is-present-in-every-particle-no-one-has-the-capacity-to-bring-him-sadhna-bharti/">भगवान

राम कण-कण में हैं, किसी की हैसियत नहीं कि उन्हें ला सके : साधना भारती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp