Search

गैंगवार में गई कालू लामा की जान, हत्याकांड में शामिल एक गिरफ्तार

Ranchi: लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास अपराधकर्मी कालू लामा की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल राजू तांती नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. और कई अहम जानकारी जुटाने में लगी हुई. इस हत्या की घटना में शामिल लवकुश शर्मा समेत अन्य अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है. संभावित ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि अपराधी के गिरफ्तार होने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें- एयर">https://lagatar.in/excited-to-have-air-india-back-in-tata-group-chandrasekaran/">एयर

इंडिया को टाटा समूह में वापस पाकर उत्साहित हैं : चंद्रशेखरन
[caption id="attachment_230066" align="aligncenter" width="768"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/5-21.jpg"

alt="" width="768" height="1024" /> फायरिंग करता बाइकसवार अपराधी[/caption] [caption id="attachment_230061" align="aligncenter" width="1200"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/4-24.jpg"

alt="" width="1200" height="1093" /> मृतक कालू लामा का शव[/caption]

आपसी गैंगवार में मारा गया कालू लामा

अपराधी लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह के बीच हुए गैंगवार में कालू लामा मारा गया. जबकि उसका भाई राजू और एक और युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में लवकुश शर्मा गैंग के अपराधी गोलियां चलाते हुए देखे गए हैं. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बाकी अपराधियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. [caption id="attachment_230071" align="aligncenter" width="768"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/6-20.jpg"

alt="" width="768" height="1024" /> सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई भागते अपराधकर्मी की तस्वीर[/caption]

कालू लामा कुख्यात अपराधी था

मारा गया युवक कालू लामा कुख्यात अपराधी था. इसपर रांची के अलग-अलग थानों में कुल 18 मामले दर्ज हैं. वहीं सहयोगी शुभम विश्वकर्मा पर भी छह मामले दर्ज हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बिहार के जहानाबाद के शूटर ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. कालू लामा कुछ दिनों पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर निकला था.रांची पुलिस ने बीते 20 अप्रैल 2020 में बरियातू स्थित जोगो पहाड़ से कुख्यात अपराधी कालू लामा को छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-corona-update-number-of-people-recovering-more-than-infected-three-killed-248-found-infected/">जमशेदपुर

कोरोना अपडेट: संक्रमित से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, तीन की मौत, 248 मिले संक्रमित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp