Search

16 मार्च को खुलेगा Kalyan Jewellers का IPO, 1175 करोड़ फंड जुटाने का लक्ष्य

LagatarDesk : अगर आप IPO में निवेश कर पैसा कमाना चाहते तो आपके पास एक सुनहरा मौका आने वाला है. कल्याण">https://www.chittorgarh.com/ipo/kalyan-jewellers-ipo/1098/">कल्याण

ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 16 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. IPO के जरिये Kalyan Jewellers 1,175 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. Kalyan Jewellers का IPO 18 मार्च 2021 को बंद होगा. इसे भी पढ़े : दर्शकों">https://lagatar.in/the-magic-of-ruhi-did-not-play-on-the-hearts-of-the-audience-rajkumar-raos-acting-also-faded/36538/">दर्शकों

के दिलों पर नहीं चला रूही का जादू, Rajkumar Rao की एक्टिंग भी रही फीकी

800 करोड़ के फ्रेश इक्विटी होंगे जारी

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया है. प्रति शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. कल्याण ज्वैलर्स के इक्विटी शेयर्स BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. IPO में 800 करोड़ के फ्रेश इक्विटी जारी किये जायेंगे. इसे भी पढ़े :ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-health-improves-special-observer-of-election-commission-will-visit-nandigram-today/36536/">ममता

बनर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर आज नंदीग्राम जायेंगे   

शेयरहोल्डर्स के 375 करोड़ के ऑफर फॉर सेल 

इसमें प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 375 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) हैं. OFS के जरिये 125 करोड़ रुपये का शेयर्स प्रमोटर्स टीएस कल्याणरमन के हैं . 250 करोड़ रुपये के शेयर्स हाईडेल इंवेस्टमेंट लिमिटेड के हैं. इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल ,सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर्स और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. इसे भी पढ़े :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-sk-ujala-is-becoming-inspiration-for-people-ujala-is-spreading-as-per-its-name/36512/">कोडरमा

: एसके उजाला लोगों के लिए बन रहे प्रेरणा, अपने नाम के अनुसार फैला रहे उजाला

172 शेयरों का है लॉट साइज

कल्याण ज्वैलर्स के IPO का लॉट साइज 172 शेयरों का है. निवेशकों कम से कम 172 इक्विटी शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपर प्राइस बैंड के आधार पर मिनिमम 14,964 रुपये निवेश करना होगा.

ज्लैवरी मार्केट में कल्याण ज्वैलर्स की हिस्सेदारी

वित्त वर्ष 2019 में भारतीय ज्वैलरी मार्केट में कल्याण ज्वैलर्स की ज्वैलरी मार्केट में हिस्सेदारी 1.8 फीसदी है. ऑर्गेनाइज्ड ज्वैलरी मार्केट में 5.9 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं Tanishq की 3.9 फीसदी हिस्सेदारी है. ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 12.5 फीसदी है. इसे भी पढ़े :हरे">https://lagatar.in/stock-market-opens-on-green-mark-sensex-rises-428-points-nifty-crosses-15-thousand/36529/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 428 अंक उछला, निफ्टी 15 हजार के पार

कुछ शेयर्स रखे गये हैं रिजर्व

50 फीसदी से कम इशू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIBs), 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व्ड रखे गये हैं. 2 लाख के शेयर्स योग्य कर्मचारियों के लिए रिजर्व रख गये हैं. योग्य कर्मचारियों को शेयर पर 8 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जायेगा. बीओबी कैपिटल मार्केट भी बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे. ऑफर के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड होगा. इसे भी पढ़े :17">https://lagatar.in/17-states-implemented-one-nation-one-ration-card-system-uttarakhand-becomes-11th-state/36514/">17

राज्यों ने लागू किया वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम, उत्तराखंड बना 11वां राज्य

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp