Lagatar desk : बिग बॉस तेलुगु 9 को विनर मिल गया है. 21 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में कल्याण पडला को शो का विजेता घोषित किया गया. उन्होंने 35 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती, साथ ही एक SUV भी इनाम में दी गई
दरअसल, शो की ओरिजिनल प्राइज मनी 50 लाख रुपये थी, लेकिन कंटेस्टेंट डेमन पवन ने 15 लाख रुपये लेकर खुद को शो से बाहर कर लिया, जिसके बाद इनामी राशि घटकर 35 लाख रुपये रह गई.
फिनाले में कल्याण और तनुजा के बीच हुआ मुकाबला
ग्रैंड फिनाले में कल्याण पडला और तनुजा पुट्टस्वामी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें तनुजा फर्स्ट रनर-अप रहीं. वहीं, डेमन पवन दूसरे रनर-अप बने, इमैनुएल चौथे और संजना गलरानी पांचवें स्थान पर रहीं. फिनाले स्टेज पर होस्ट नागार्जुन ने कल्याण के नाम की घोषणा की.
इंटरनेट पर छाए कल्याण पडला
विनर घोषित होते ही कल्याण पडला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. फैंस ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बधाइयों की बाढ़ ला दी. फिनाले टास्क के दौरान तनुजा ने कल्याण को पूरे सीजन में साथ देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा -अगर घर में किसी ने मुझे समझा और परिवार की तरह मेरा साथ दिया, तो वह कल्याण था.
बिग बॉस तेलुगु 9 के टॉप 3
विनर: कल्याण पडला
फर्स्ट रनर-अप: तनुजा पुट्टस्वामी
सेकंड रनर-अप: डेमन पवन
बता दें कि बिग बॉस तेलुगु 9 फिलहाल जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. ग्रैंड फिनाले का लाइव टेलीकास्ट स्टार मा पर किया गया था. जो दर्शक इसे मिस कर गए, वे पूरा एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
कौन हैं कल्याण पडला?
कल्याण पडला गुंटूर के रहने वाले 29 वर्षीय कंटेस्टेंट हैं. वह पेशे से आर्मी सोल्जर हैं. शो में उन्होंने ‘अग्निपरीक्षा’ टास्क के तहत एक चैलेंज जीतकर टॉप 15 में जगह बनाई थी, जिसमें उन्हें तय समय में वजन बढ़ाने का टास्क दिया गया था. दर्शकों की वोटिंग के आधार पर वह पहले आम कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री करने में सफल रहे और विनर बने.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment