Search

कमल किशोर भगत का शोर झारखंड में सदैव गुंजायमान रहेगा : सुदेश

Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को दिवंगत कमल किशोर भगत की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कमल मेरा साथी, मेरा भरोसा था. आज भी हृदय इस बात की स्वीकृति नहीं देता कि वे हमारे बीच नहीं हैं. रांची में झारखंड आंदोलन की नींव तैयार करनेवाले कमल किशोर भगत आत्मविश्वास और साहस की प्रतिमूर्ति थे. कई ऐसे क्षण आये, जब झारखंड आंदोलन में शून्यता आयी, आंदोलन बिखरा, पार्टी संगठन में ठहराव आया, लेकिन हर परिस्थिति में कमल किशोर भगत झारखंड एवं झारखंडियों के लिए अडिग रहे.

उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की जवाबदेही हम सभी पर

संघर्ष के दिनों की याद करते हुए सुदेश महतो ने कहा- झारखंड आंदोलन में कमल किशोर भगत की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनका शोर झारखंड में सदैव गूंजता रहेगा. उनके अधूरे सपनों को पूरा करना तथा झारखंड एवं झारखंडियत को हमारे निर्णय, हमारी सोच में शामिल करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत कमल किशोर भगत के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया. राज्य के अलग-अलग जगहों से पहुंचे प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवियों, नेताओं एवं आंदोलनकारियों द्वारा उनके कृतित्व एवं संघर्ष गाथा पर प्रकाश डाला गया.

झारखंड आंदोलनकारियों ने दी कमल किशोर को श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में कई आंदोलनकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. संजय बसु मल्लिक, डॉ. देवशरण भगत, जुबेर अहमद, बसंत महतो, दामु बानरा, पुष्कर महतो, अशोक साहू, कुमुद वर्मा, हसन अंसारी, डॉ. आफताब जमील, फ़ैज़ी अहमद, राजू महतो, राजेंद्र मेहता, सरजीत मिर्धा, फ़ज़ल अब्बास मुख्य रूप से शामिल थे. इसे भी पढ़ें – JSSC">https://lagatar.in/jssc-recruitment-for-956-posts-check-details-here/">JSSC

ने 956 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp