Search

आज कुवैत से रात में दिल्ली पहुंचा कमलजीत का शव, बुधवार को पहुंचेगा शहर

Jamshedpur : गोलमुरी के टुईलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह का शव रांची लेने गए परिजन उस समय निराश हो गए जब उन्हें बताया गया कि शव आज नहीं पहुंचेगा. यह सुनने के बाद परिजनों के साथ रांची गए झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गिल जमशेदपुर लौट आए. उन्हें बताया गया कि शव रात में कुवैत से दिल्ली पहुंचेगा. शव रात आठ बजे के बाद दिल्ली पहुंच गया है. वहां से बुधवार की दोपहर रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा. वहां से सड़क मार्ग से शव टुइलाडुंगरी स्थित घर लाया जाएगा. घर से शाम चार बजे कमलजीत की शवयात्रा निकलेगी. उसका अंतिम संस्कार भुइयांडीह बर्निंग घाट पर किया जाएगा. इस संबंध में सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आज सुबह कमलजीत के भाई गोल्डी के साथ वे दोनों रांची एयरपोर्ट शव लेने गए थे. लेकिन कुवैत स्थित कंपनी मुख्यालय से गोल्डी सिंह को फोन आया कि शव रात तक दिल्ली पहुंचेगा.

26 जनवरी को इलाज के दौरान कमलजीत की हो गई थी मौत

कमलजीत सिंह 14 जनवरी को ऑयल फैक्ट्री में विस्फोट होने के दौरान घायल हो गया था. 12 दिनों तक कुवैत के अस्पताल में इलाजरत रहने के बाद 26 जनवरी को उसकी मौत हो गई. इस मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट कर कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को मामले से अवगत कराया. वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कमलजीत का शव जमशेदपुर लाने के लिए कुवैत स्थित इंडियन एंबेसी को पत्र लिखा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp