आज कुवैत से रात में दिल्ली पहुंचा कमलजीत का शव, बुधवार को पहुंचेगा शहर
Jamshedpur : गोलमुरी के टुईलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह का शव रांची लेने गए परिजन उस समय निराश हो गए जब उन्हें बताया गया कि शव आज नहीं पहुंचेगा. यह सुनने के बाद परिजनों के साथ रांची गए झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गिल जमशेदपुर लौट आए. उन्हें बताया गया कि शव रात में कुवैत से दिल्ली पहुंचेगा. शव रात आठ बजे के बाद दिल्ली पहुंच गया है. वहां से बुधवार की दोपहर रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा. वहां से सड़क मार्ग से शव टुइलाडुंगरी स्थित घर लाया जाएगा. घर से शाम चार बजे कमलजीत की शवयात्रा निकलेगी. उसका अंतिम संस्कार भुइयांडीह बर्निंग घाट पर किया जाएगा. इस संबंध में सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आज सुबह कमलजीत के भाई गोल्डी के साथ वे दोनों रांची एयरपोर्ट शव लेने गए थे. लेकिन कुवैत स्थित कंपनी मुख्यालय से गोल्डी सिंह को फोन आया कि शव रात तक दिल्ली पहुंचेगा.

Leave a Comment