की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी
कमलजीत का शव कुवैत से कल पहुंचेगा जमशेदपुर, शाम चार बजे निकलेगी शव यात्रा
Jamshedpur : गोलमुरी के टुईलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह का शव मंगलवार को कुवैत से जमशेदपुर पहुंचेगा. कुवैत से विमान से शव पहले दिल्ली आएगा. वहां से दोपहर 12.30 बजे बजे रांची पहुंचेगा. रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर स्थित टुईलाडुंगरी आवास पहुंचेगा. मंगलवार की शाम चार बजे कमलजीत की शव यात्रा भुइयांडीह बर्निंग घाट के लिए निकलेगी. झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कुवैत स्थित कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को कमलजीत के परिजन मलकीत सिंह और गोल्डी सिंह से बात कर मुआवजा देने का आश्वासन दिया. शैलेन्द्र सिंह ने संगत से शव यात्रा में शामिल होने की अपील की. इसे भी पढ़ें : आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदा
की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी
की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी

Leave a Comment