Search

कमलजीत का शव कुवैत से कल पहुंचेगा जमशेदपुर, शाम चार बजे निकलेगी शव यात्रा

Jamshedpur : गोलमुरी के टुईलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह का शव मंगलवार को कुवैत से जमशेदपुर पहुंचेगा. कुवैत से विमान से शव पहले दिल्ली आएगा. वहां से दोपहर 12.30 बजे बजे रांची पहुंचेगा. रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर स्थित टुईलाडुंगरी आवास पहुंचेगा. मंगलवार की शाम चार बजे कमलजीत की शव यात्रा भुइयांडीह बर्निंग घाट के लिए निकलेगी. झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कुवैत स्थित कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को कमलजीत के परिजन मलकीत सिंह और गोल्डी सिंह से बात कर मुआवजा देने का आश्वासन दिया. शैलेन्द्र सिंह ने संगत से शव यात्रा में शामिल होने की अपील की. इसे भी पढ़ें : आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदा

की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी

12 दिनों बाद इलाज के दौरान हो गई थी मौत

कुवैत स्थित ऑयल फैक्ट्री में 14 जनवरी को विस्फोट हुआ था. इसमें कमलजीत सहित कई लोग घायल हो गए थे, जबकि उक्त घटना में तीन की मौत हो गई थी. गंभीर हालत में कमलजीत को कुवैत के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां 12वें दिन 26 जनवरी को उसकी मौत हो गई. कमलजीत की मौत की सूचना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. इसकी जानकारी होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने परिजनों से बात की और कमलजीत का शव जमशेदपुर लाने के लिए कुवैत स्थित इंडियन एंबेसी को पत्र लिखा. एंबेसी की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp