Search

कमलपुर : झामुमो पंचायत अध्यक्ष को पिस्टल का भय दिखा लूटे 40 हजार

Jamshedpur : कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुरदा मकड़ा मौजा निवासी झामुमो के पंचायत अध्यक्ष मंटू महतो को बदमाशों ने शनिवार की देर रात गांव में ही पिस्टल का भय दिखा कर 40 हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंटू महतो ने बताया कि वे ईंट, गिट्टी और बालू के कारोबारी हैं. वे अपने तीन साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही गांव के बाहर ही 10 से 12 बदमाशों ने उन्हें लाठी डंडा और हथियार की नोक पर रोक लिया. इसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटाकर ट्रिगर दबा दिया. गनीमत है कि गोली मिस फायर हो गई अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी. उनके जेब से बदमाशों ने 40 हजार रूपये और मोबाइल लूट लिए. इस बीच बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की. घटना में एक साथी भी घायल हुए हैं जबकि तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : झींकपानी">https://lagatar.in/jhinkpani-police-arrested-four-accused-in-singha-couple-murder-case/">झींकपानी

: सिंगा दंपती हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

घायलों का हाल जानने पहुंचे विधायक मंगल कालिंदी

घटना की सूचना पाकर विधायक मंगल कालिंदी एमजीएम अस्पताल में पहुंचे और मंटू का हाल जाना. मंटू के बारे में बताया गया की वे झारखंड मुक्ति मोर्चा बांगुरदा पचायत के अध्यक्ष भी हैं और ईट, गिट्टी, बालू का कारोबार भी करते हैं. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे साफ लग रहा है कि बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से काम किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp