Kandra : दिव्यांगों के सशक्तीकरण के उद्देश्य से कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने कांड्रा पंचायत कार्यालय प्रांगण में शिविर लगाया. कंपनी ने दूसरी बार इस एक दिवसीय शिविर में दिव्यांगों को निःशुल्क हाईटेक मॉड्यूलर कृत्रिम अंग समेत अन्य आवश्यक सामग्रियां दीं. कांड्रा पंचायत भवन में आयोजित शिविर का उद्घाटन अमलगम स्टील के सीईओ बलारामा कृष्णा, ग्रुप एचआर हेड विजय पांडे, कॉर्पोरेट जीएम बसंत कुमार, डीजीएम तेजपाल सिंह, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, जिप सदस्य सुधीर चंद्र महतो, मुखिया शंकरी सिंह, पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इससे पहले 27 अगस्त 2021 को भी 17 लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया था. अमलगम स्टील सीएसआर विभाग के सौजन्य से आयोजित कैंप में कांड्रा पंचायत के आजाद बस्ती, कंचनपाड़ा, कांड्रा मध्य बस्ती, लाहकोठी, बानाडुंगरी के अलावा आस पास के दिव्यांगों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. इस दौरान दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों में हाथ, पैर, समेत कमरबंध आदि प्रदान दिया गया. इससे दिव्यांगों के चेहरों पर खुशियां लौट आईं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-once-a-developed-village-baraiburu-and-tatiba-are-now-known-for-their-breweries/">किरीबुरु
: कभी विकसित गांव था बराईबुरु व टाटीबा, अब शराब भट्ठियों के लिए जाना जाता है कंपनी के सीईओ बालारामा कृष्णा ने कहा कि कंपनी जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करने में हमेशा तत्पर रहेगी. जिप सदस्य सुधीर महतो ने कंपनी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि समाज के विकास में कंपनी का प्रयास अव्वल है. ग्रुप एचआर हेड विजय पांडेय ने कहा कि कंपनी का हमेशा प्रयास रहेगा कि इस तरह का कैंप आयोजन कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाए. शिविर का संचालन राम महतो ने किया. इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, विनय महतो, सुनील महतो, लालबाबू महतो, कंपनी के सीएसआर विभाग से प्रयेश गौतम, गोरांग साहू, सरोज महतो, राम महतो, राजकिशोर महतो, प्रियेश गौतम, भरत महतो, कार्तिक महतो, धीरेन कालिंदी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे. साथ ही कांड्रा में अवस्थित गेट हेल्थ केयर सेंटर के डायरेक्टर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
कांड्रा : अमलगम स्टील ने 15 दिव्यांगों के बीच आधुनिक कृत्रिम उपकरण बांटे

Leave a Comment