Search

कांड्रा : आधुनिक पावर में हाइवा का तिरपाल बांध रहे चालक को दूसरे हाईवा ने ठोका, मौत

Kandra : आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लि. कंपनी में कोयला साइडिंग में हाइवा पर तिरपाल बांधने के दौरान चालक लक्ष्मी शंकर तिवारी (65 वर्ष) की दुर्घटना में मौत हो गई. परिवार के लोगों ने बताया कि कंपनी से उन्हें शनिवार को दोपहर एक बजे जानकारी दी गई कि तिरपाल बांधने के दौरान लक्ष्मी शंकर को किसी हाइवा ने धक्का मार दिया है. उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. परिजन उनकी तलाश में एमजीएम अस्पताल पहुंचे, तो वहां कंपनी की एंबुलेंस खड़ी थी. परिजनों ने उसमें लक्ष्मी शंकर तिवारी की लाश पड़ी देखी. इसके बाद परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार कंपनी में शुक्रवार को लक्ष्मी शंकर कोयला साइडिंग पर हाइवा में तिरपाल बांध रहे थे. तभी पीछे से एक हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे उनकी मौत हो गई. लेकिन दुर्घटना के बाद रात दो बजे जख्मी चालक को इलाज के लिए आधुनिक पावर का सुरक्षाकर्मी प्रदीप कुमार एंबुलेंस से लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचा था. शनिवार को परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया और मुआवजा की मांग की. इसके साकची पुलिस पहुंची और सभी को थाना ले गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KANDRA-PARIJAN-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" />

एम कुमार ट्रांसपोर्ट कंपनी में करता था काम

बारीडीह विद्यापति नगर निवासी लक्ष्मी शंकर एम कुमार ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक का काम करता था. उसके मालिक का नाम महेंद्र यादव है. वह कंपनी के कोयला साइडिंग से कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग का काम करता था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp