Search

कांड्रा: मनीष अग्रवाल का पता लगाने में पुलिस के विफल रहने के बाद परिवारवालों ने एक लाख इनाम की घोषणा की

Kandra / Saraikela : तमाम प्रयासों के बावजूद पिछले 10 दिनों से लापता कांड्रा के व्यवसाई देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल को ढूंढ पाने में सरायकेला पुलिस नाकाम रही है. शुक्रवार को सबसे पहले कांड्रा के बाजार को सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखा. इधर, निराश होकर कांड्रा वासियों ने परिजनों के साथ थाने पर जोरदार प्रदर्शन भी किया. मनीष की तलाश में जिले के कई कर्मठ पुलिस पदाधिकारी शहरों-गलियों और नदी-नालों की खाक छान रहे हैं, लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा. अब तो मनीष के परिवार वालों की ओर से गुमशुदगी का इश्तेहार भी जारी कर दिया गया है. जिसमें मनीष के तस्वीर के साथ एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है. इश्तेहार में लिखा गया है सूचित करने वाले का नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा. इसके लिए मनीष अग्रवाल के पिता देवदत्त अग्रवाल उर्फ देवी अग्रवाल द्वारा मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिसका नंबर 7979714536 एवं 9304502354 है. [caption id="attachment_164114" align="aligncenter" width="227"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/inam-227x300.jpg"

alt="" width="227" height="300" /> परिवारवालों की ओर से जारी किया गया इश्तेहार.[/caption] [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp